Facebook SDK

अपनी घर के छत पर शुरू करें 7 बिज़नस

आप अपने खाली छत का इस्तमाल करके अच्छी कमाई कर सकते है इसके लिए छत पर आपको कोई फेरबदल करने की जरुरत नहीं है और ना ही इसमें अधिक पैसे खर्च करने की जरुरत होगी |
आज के ज़माने में किसी के पास खुद का घर होना बड़ी किस्मत की बात है आज रोजगार के इतने अच्छे अवसर पैदा हो चुके है जिनके बदौलत घर का कोना ही नहीं बल्कि छत को भी काम में लाया जा सकता है यंहा पर हम आपको कुछ ऐसे बिज़नस के बारे में बताएँगे जिनको आप अपने छत में कर सकते है और उनसे अच्छी खासी कमाई कर सकते है|

  1. अपनी छत पर लगाये Advertising Board |
आप अपने शहर के छत में Advertising board लगे देखे होंगे बड़े बड़े शहरों की साथ साथ आजकल छोटे छोटे शहरों में भी Advertising board लगने शुरू हो चुके है |  Advertising कंपनिया घरों के छतो पर बोर्ड लगाने के लिए अच्छी रकम का भुकतान करती है यह कंपनी और छत के मालिक के बिच आपसी सहमती और contact बेसिस पर होता है | कंपनी इसके लिए Monthly या Yearly भुकतान करती है | रकम छोटे बड़े शहरों के हिसाब से कम या अधिक हो सकता है 
इस बिज़नस को करने के लिए आप आपने शहर के किसी भी बड़े Advertising Company से संपर्क कर सकते है|

  1. अपनी छत पर करें सब्जियों की खेती
अगर आपको खेती का शौक है तो आप अपने घर के छत पर ही सब्जी की खेती करके अच्छी आमदनी कर सकते है छत में सब्जी को आप प्लास्टिक पैकेट, पुराने डिब्बो, कंटेनर एवम् गमला इत्यादि में उगा सकते है सब्जी के बुवाई में उपयोग होने वाले कंटेनर और गमले को अच्छी तरह से धो कर उनमे जल निकास के लिए छिद्र बनाना चाहिए | चैयानित पौधों के लिए उपयुक्त मिट्टी लाये और मिट्टी को हाथ या खुरपी से मिलाये| कंटेनर में ऊपर से एक इंच छोड़कर मिट्टी को हाथो से अच्छे से मिलाये| जहाँ पर सब्जी की खेती करनी हो वंहा पर उथले गमले का प्रयोग करें| छत पर मुख्यतः विभिन्न प्रकार की सब्जिया जैसे बैगन, भिन्डी, करेला, लौकी, पालक, प्याज, टमाटर इत्यादि की खेती आसानी से की जा सकती है इनके साथ साथ आप धनिया, मेथी और मिर्च की भी खेती कर सकते है इस सब्जियों को आप जैविक खाद में तैयार करें क्योकि जैविक खाद में तैयार सब्जियां अधिक कीमत पर बिकती है  

  1. अपनी छत पर करें फूलो की खेती |
वर्तमान समय में शहरों में घर के छतो पर फूलो की बागवानी एवम् गार्डन बनाने का चलन बढ़ रहा है ऐसे में आप भी अपने घर के छत पर फूलो की खेती की खेती करके अच्छी आमदनी कर सकते है| घर की छतो में सब्जियों की तरह छत पर फूलो की खेती भी की जा सकती है यदि आप चाहे तो ग्रीन कपड़ो से डोम बनाकर छत पर छोटा सा ग्रीन हाउस बना सकते है एवम् इस तरह तैयार ग्रीन हाउस में महंगे फूलो को उगाकर काफी कमाई की जा सकती है फूलो की खेती के बारें में अधिक जानकारी के लिए आप पुस्तक या इन्टरनेट का सहायता ले सकते है|

  1. अपनी छत पर करें मधुमख्खी का पालन
घर की छत को मधुमख्खी पालने के लिए अच्छी जगह मानी जाती है यदि यह शहर के बाहर हो तो काफी अच्छी बात है अगर आपके पास खाली छत है तो उसमे आप मधुमख्खी पालन करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है  मधुमक्खी पालन से शहद, मोम, रॉयल जैली आदि अतिरिक्त उत्पाद भी प्राप्त होते हैं जो किसानों की अतिरिक्त आमदनी का बेहतर जरिया साबित हो सकते हैं। अगर आपको इससे पहले मधुमक्खी पालन का कोई अनुभव नहीं है तो स्थानीय मधुमक्खी पालकों के साथ काम करें। मधुमक्खी पालन प्रबंधन के बारे में उनके निर्देश को सुनें, समझें और सीखें। और साथ ही मधुमक्खी पालन के प्रशिक्षण के लिए आप स्थानीय कृषि विभाग या कृषि विश्वविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

  1. अपनी छत पर Solar Plant लगाये | 
अगर आपके पास अपना छत और मकान है तो घर के खाली छत पर solar Plant लगा सकते है solar plant लगाकर घर के लिए बिजली तथा घर के आसपास के लोगो को बिजली का कनेक्शन देकर अच्छी कमाई कर सकते है किसी भी सौर ऊर्जा संयंत्र को लगाने के बाद करीब 6 साल में उसको लगाने का खर्चा निकल आता है और इसके बाद करीब 18-19 वर्षों तक आपको लगभग मुफ्त में बिजली मिलती है ! इसके तहत आप अपने घर की छत पर सोलर पावर प्लांट लगाने के बाद अपने इलाके की बिजली कंपनी (डिसकॉम) बीएसईएस या टाटा पावर से संपर्क करना होगा। जो आपके घर पर एक मीटर लगा देगी और ग्रिड से जोड़ देगी। ऐसे में यदि आपका बिजली का बिल ज्यादा  है और सोलर पावर प्रोडक्शन  कम है तो आपका बिल एडजस्ट  कर दिया जाता है और यदि सोलर पावर प्रोडक्शन  अधिक है तो साल भर के बाद कंपनी आपको अपने टैरिफ के हिसाब से रिटर्न करेगी। अगर आप 5 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट  लगाना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 60 वर्ग मीटर की छत होनी चाहिए। solar plant लगाने के लिए आप अपने जिले के सौर उर्जा कार्यालय में जाकर इस बारे में अधिक जानकारी ले सकते है इसके अलावा सौर plant लगाने वाले प्राइवेट कंपनी से भी संपर्क करके जानकारी प्राप्त किया जा सकता है |

  1. अपनी छत पर Mobile tower लगवाए |
आपने घरो के छतो पर मोबाइल tower लगे देखे होंगे कॉल ड्राप से परेशान मोबाइल कंपनिया अपने मोबाइल टावर की संख्या को तेजी से बढाने में लगी है इसके लिए कंपनी जगह जगह में मोबाइल tower लगवा रहे रहे जगह की कमी होने पर ये कंपनिया घरो के छत को किराये में लेकर उसमे मोबाइल टावर लगवा रहे है ये कंपनी टावर लगवाने के लिए काफी अच्छी पेमेंट करती है साथ ही मोबाइल टावर के maintenence के लिए घर के किसी सदस्य को रखती है तथा उसे वेतन के तौर पर मासिक रकम देती है इस तरह खाली छत का उपयोग करके दोहरा लाभ लिए जा सकता है
इस कार्य को करने के लिए आप अपने क्षेत्र में उपस्तिथ मोबाइल कंपनी के ऑफिस में जाकर संपर्क कर सकते है न्यूज़ पेपर में भी इस कार्य के लिए बहुत सारे विझापन आते है उन्हें देखकर आप उनसे संपर्क करके अपने खाली छत पर मोबाइल टावर लगवा सकते है |

  7अपनी छत पर करें फलो की खेती |

आज महंगाई के कारण लोगों के लिए सब्जी और फल खरीदना जहां एक ओर मुश्किल हो गया है वहीं दूसरी और रसायन मुक्त जैविक साग-सब्जी भी नहीं मिल पा रही है। इसलिए छत में बागवानी करके कई परिवार केमिकल मुक्त सब्जियां खा रही है। साथ ही महीने में लगभग पांच सौ से हजार रुपये बचा रही हैं। इसी प्रकार पांच-सात हजार रुपये खर्च कर आम, अमरूद, केला और चीकू जैसे फलों की भी खेती छत में किया जा सकता है। मात्र दो-तीन हजार रुपये खर्च करने से आप पूरे साल भर मौसमी फलो का स्वाद ले सकते हैं।

तो दोस्तों ऊपर दिए गए बिज़नस में से किसी भी बिज़नस को आप अपनाकर अच्छी कमाई कर सकते है इसे आप पार्ट time, फुल time या side बिज़नस के रूप में कर सकते हो | इससे मनुष्य के व्यक्तिगत स्वास्थ्य में सुधार, आर्थिक लाभ तथा पर्यावरण में सुधार के क्षेत्र में महती भूमिका निभाई जा सकती है।














Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने