Facebook SDK

Coaxial Cable in Hindi

What is Coaxial Cable in Hindi ? Coaxial Cable क्या है ?

Coaxial Cable

दोस्तों Coaxial Cable एक पुराना Legacy ट्रांसमिशन मीडिया है | यह केवल बहुत कम खर्चीला होता है | कोएक्सिअल केबल कॉपर वायर से बना होता है | जिसमें PVC का कवर लगा रहता है और इसके बाहरी लेयर कॉपर वायर की जाली से कवर रहता है | कोएक्सिअल केबल की की कॉपर शील्ड नेटवर्क में उत्पन्न होने वाले Noise को Absorb करके डाटा को सुरक्षा प्रदान करता है |

Coaxial Cable के प्रकार

कोएक्सिअल केबल को दो प्रकारों में बांटा गया है जिसमें पहला Thinnet Coaxial Cable और दूसरा Thicknet Coaxial Cable है |

                          
Types of Coaxial Cable in Hindi

Thinnet Coaxial Cable:

यह केवल बहुत ही फ्लेक्सिबल होता है और यह सस्ती तथा इंस्टॉलेशन में बहुत ही Easy होता है | Thinnet Coaxial Cable  में कॉपर वायर की कोर लगभग 0.25 इंच (0.65 mm)होती है | यह डाटा को 185 मीटर (160 फीट )तक Transmit कर सकता है |

Thicket Coaxial Cable:

इस प्रकार के केबल में कॉपर वायर की कोर लगभग 0.5 इंच होती है | यह डाटा को 500 मीटर (1650 feet ) तक Transmit कर सकता है | इस केबल को स्टैंडर्ड ईथरनेट केबल भी कहा जाता हैइस प्रकार के केवल का प्रयोग Thinnet Coaxial Cable से बनाए गए छोटे-छोटे LAN Network को कनेक्ट करके बड़े नेटवर्क बनाने में किया जाता है |

1 टिप्पणियाँ

please do not enter any spam link in the comment box.

Unknown ने कहा…
Serge prtirodh kitna hota hai cable ka
और नया पुराने