Facebook SDK

What is Bluetooth in Hindi? Bluetooth क्या है?



Bluetooth in Hindi

Bluetooth एक Wireless Device है | Bluetooth  का उपयोग बहुत ही छोटे जगह में एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस को कम्युनिकेशन कराने के लिए किया जाता है । Bluetooth  कम्युनिकेशन के लिए लो फ्रीक्वेंसी के रेडियो वेब का उपयोग करता है। Bluetooth  की रेंज 30 फीट के अंदर होती है। Bluetooth  डिवाइस Omnidirection में Work करता है।

Bluetooth  के द्वारा Data और Voice को Transmit किया जा सकता है। Bluetooth  डाटा को ट्रांसमीट करने के लिए पैकेट स्विचिंग टेक्निक प्रयोग करता है। जब नेटवर्क में बहुत सारी Bluetooth डिवाइस कनेक्ट होते हैं तब एक Bluetooth  डिवाइस प्राइमरी या मास्टर डिवाइस होता है तथा अन्य सभी डिवाइस सेकेंडरी या Slave डिवाइस होते हैं। मास्टर डिवाइस के द्वारा डाटा को ट्रांसलेट करने के लिए उपयोग होने वाले फ्रीक्वेंसी को तय किया जाता है।

Bluetooth डिवाइस के द्वारा कनेक्ट करके बनाए गए नेटवर्क को Piconet कहा जाता है  यदि Piconet नेटवर्क का Slave Bluetooth Device अन्य नेटवर्क का मास्टर डिवाइस हो तो इसे Scatternet कहां जाता है।


Bluetooth के Advantage:


1.      Bluetooth बहुत ही सस्ता और कम पावर का उपयोग करता है।
2.      Bluetooth एक वायरलेस डिवाइस है।
3.      Bluetooth के द्वारा डाटा को ट्रांसफर करने के लिए पैकेट स्विचिंग टेक्निक का प्रयोग किया जाता है।
4.      ब्लूटूथ डाटा ट्रांसफर में सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है।

Bluetooth के Disadvantage:


5.      Bluetooth बहुत ही कम दूरी में कम्युनिकेशन कर सकता है।
6.      Bluetooth की डाटा ट्रांसफर रेट बहुत ही कम होती है।



4 टिप्पणियाँ

please do not enter any spam link in the comment box.

Rakesh Gupta ने कहा…
Badhiya jankari
Unknown ने कहा…
Computer kya hai
seoagencyTOP ने कहा…
I really appreciate the kind of topics you post here. Thanks for sharing us a great information that is actually helpful. Good day! Ankle Support Basketball Shoes
Haris Siam ने कहा…
You are really making it truly possible for me to comeback here again soon. IDM Serial key
और नया पुराने