Facebook SDK

Fiber Optics in Hindi


What is Fiber Optics Cable in Hindi? Fiber Optics Cable क्या है ?

Fiber Optics Cable:

Fiber Optics Cable एक एडवांस्ड ट्रांसमिशन मीडिया है | जिनका उपयोग डाटा को हाई स्पीड तथा लंबी दूरी में Transmit करने के लिए किया जाता है | यह ट्रांसमिशन मीडिया अधिक Costly होता है | और इस प्रकार की मीडिया को की इंस्टॉलेशन बहुत ही कांप्लेक्स होती है |

Fiber Core:

Fiber Optics Cable में ग्लास से बना एक पतला सिलेंडर रहता है | जिसे Fiber Optics Cable का कोर कहा जाता है | और Fiber Optics Cable की इस कोर के द्वारा ही डाटा को डिजिटल सिग्नल के रूप में Transmit किया जाता है |

Cladding:

Fiber Optics Cable  की कोर के ऊपर ग्लास और प्लास्टिक के मिक्सर से बना एक लेयर होता है जिसे Fiber Optics Cable  का Cladding कहा जाता है | फाइबर ऑप्टिक केबल डाटा को लाइट की मांडूलेट पल्स के रूप में कैरी करता है | इस कारण डाटा को हैकर नेटवर्क में Hack नहीं कर पाता है |

फाइबर ऑप्टिक केबल अन्य बाहरी सिग्नल से प्रभावित नहीं होते हैं | इसलिए या डाटा को 1 Gbps की स्पीड से ट्रांसमीट कर सकता है | इस प्रकार के केबल को नेटवर्क में इंस्टॉल करने पर अत्यधिक costly कनेक्टर और डिवाइस की आवश्यकता होती है | इस कारण से छोटी कंपनियों मैं इस केबल का उपयोग नहीं किया जाता है |

Types of Connector


1. SC Connector: इस प्रकार के कनेक्टर का प्रयोग फाइबर ऑप्टिक केबल को टेलीविजन से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है |

2. ST Connector: इस प्रकार के कनेक्टर का प्रयोग फाइबर ऑप्टिक केबल को विभिन्न नेटवर्क डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है |


3. MT-RJ: RJ-45 की तरह फाइबर ऑप्टिक केबल में इस MT-RJ कनेक्टर का यूज़ किया जाता है |

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने