Facebook SDK



नमस्कार दोस्तों Computervidya में आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम आपको Repeater in Hindi (Repeater Kya Hai) के बारें में विस्तार से बताएँगे साथ ही दोस्तों रिपीटर के Advantage और Disadvantage के बारें में विस्तार से बतायेंगें।

What is Repeater in Hindi ? Repeater क्या है ?
Reapeter एक नेटवर्क डिवाइस है | जिनका उपयोग Digital Signal को Regenerate करने के लिए किया जाता है। जब नेटवर्क में ट्रांसमिशन लम्बी दुरी में किया जाता है तो सिग्नल Week होने लगते है उस समय Reapeter का उपयोग सिग्नल को Regenerate करके ट्रांसमिशन करने के लिए किया जाता है जिससे लम्बी दुरी में ट्रांसमिशन Successfully हो जाता है।


Reapeter एक Intelligent डिवाइस है जो signal को Regenerate करने के साथ साथ Signal में उपस्थित Noise और Error को भी Solve करता है। Reapeter अलग-अलग प्रकार के Network Media के साथ कार्य कर सकता है। कई प्रकार के Hub एवम् Switch में भी Reapeter को inbuilt किया जाता है।




Repeater एक नेटवर्क डिवाइस है जो सिग्नल को रिसीव करता है और Week सिग्नल को Regenerate करके आगे ट्रांसमिट कर देता है। रिपीटर OSI Model के फिजिकल लेयर पर कार्य करता है। नेटवर्क में जितने ज्यादा रिपीटर का उपयोग किया जायेगा उस नेटवर्क का सिग्नल उतना ही ज्यादा Strong होगा और लम्बी दुरी तक ट्रांसमिट किया जा सकता है।


वर्तमान में आने वाले आधुनिक रिपीटर में HUB और Switch इनबिल्ट होते है अतः यह हब और स्विच दोनों का भी कार्य कर सकता है। Repeater को एक इंटेलीजेंट डिवाइस माना जाता है क्योकिं यह ट्रांसमिट होने वाले डाटा पैकेट के Noise और Error को रिपेयर कर देता है।
Repeater के Advantage क्या है?
    1. रिपीटर के माध्यम से सिग्नल को Regenerate करके लम्बी दुरी तक ट्रांसमिट किया जा सकता है।
    2. Repeater एक Intelligent डिवाइस है यह सिग्नल को Regenerate करने के साथ साथ सिग्नल में उपस्थित Noiseऔर Error को भी Repair करता है।
    3. रिपीटर एक Simple Device है अतः इसके उपयोग करने के लिए टेक्निकल स्किल की जरुरत नहीं होती है।
    4. रिपीटर की कीमत ज्यादा नहीं होती है अतः इस नेटवर्क में उपयोग करने से नेटवर्क की Cost में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है।
    5. रिपीटर वायर्ड और वायरलेस दोनों प्रकार के आते है अतः यूजर अपने सुविधा के अनुरूप उपयोग कर सकता है।
    6. रिपीटर का उपयोग करके नेटवर्क के साइज़ को बड़ा करने पर उसके परफॉरमेंस में कोई फर्क नहीं पड़ता है।
    7. रिपीटर अलग अलग प्रकार के मीडिया से कनेक्ट होकर कार्य कर सकता है जैसे ट्विस्टेड पेअर केबल , कोएक्सीयल केबल, फाइबर ऑप्टिक्स इत्यादि।


Repeater के Disadvantage क्या है?
    1. Repeater में नेटवर्क को मॉनिटर करने एवम् उनको ठीक करने की फंक्शन नहीं होती है।
    2. रिपीटर का उपयोग केवल डिजिटल सिग्नल के लिए किया जाता है यह एनालॉग सिग्नल के लिए कार्य नहीं करता है।
    3. Repeater का उपयोग करके दो अलग-अलग LAN को कनेक्ट नहीं किया जा सकता है इसके द्वारा केवल एक ही LAN के अलग-अलग सिग्मेंट को जोड़ा जा सकता है।
    4. Repeater नेटवर्क के ट्रैफिक को फ़िल्टर नहीं कर सकता है।
    5. Repeater केवल एक ही प्रकार के प्रोटोकॉल पर कार्य कर सकता है।

‣तो दोस्तों उम्मीद करतें है की यह पोस्ट रिपीटर क्या है? (What is Repeater in Hindi) आपको पसंद आया होगा अगर यह पोस्ट (Explain Repeater in Hindi) आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को शेयर करें साथ ही पोस्ट को लाइक करें और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो पोस्ट के निचे कमेंट करना न भूले। धन्यवाद्!.......

11 टिप्पणियाँ

please do not enter any spam link in the comment box.

Unknown ने कहा…
Nice sir
Unknown ने कहा…
Good language
Unknown ने कहा…
Thank you sir
Unknown ने कहा…
Thank sir jankari likhne ke liye
Safeall ने कहा…
Great Blog Thank you so much for sharing this.
Wireless Mobile Network Signal Booster
saloni singh ने कहा…
thanku so much sir
dgbvf ने कहा…
THANKS VERY MUCH
Unknown ने कहा…
explain in very easy way thanks alot
और नया पुराने