What is Ethernet Network in Hindi |
What is Ethernet Network in Hindi || Feature of Ethernet Network in Hindi ||
ETHERNET एक Network Architecture है । जो
कि एक LAN Technology है। इसका प्रयोग LAN Network को Create करने में किया जाता है। ईथरनेट को सन 1980
में प्रस्तुत किया गया था उसके बाद सन 1983 में
IEEE 802.3 का स्टैंडर्ड प्रोवाइड किया गया।
वर्तमान समय में ETHERNET सबसे लोकप्रिय
नेटवर्क आर्किटेक्चर है। ETHERNET का प्रयोग BUS
Topology और Star Topology से बनी LAN नेटवर्क में किया जाता है। ATM और ETHERNET को WAN Technology के लिए किया गया था। लेकिन इनके प्रयोग
के लिए कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन को install करना पड़ता था। इसलिए ईथरनेट को LAN नेटवर्क में
उपयोग किया जाने लगा ।
ईथरनेट के विभिन्न Version है । जिनके एडवांस
वर्जन Higher Bit Rate और Long Link Distance को सपोर्ट करता है ।
Feature of Ethernet Network:
1. ETHERNET का प्रयोग BUS Topology और Star Topology से बनी LAN नेटवर्क
में किया जाता है।
2. ETHERNET का प्रयोग Baseband
Architecture वाले नेटवर्क में किया जा सकता है ।
3. ETHERNET नेटवर्क की डाटा ट्रान्सफर करने के
गति 10 Mbps से 100 Mbps तक होती है ।
4. ईथरनेट नेटवर्क को Coaxial Cable और Twisted Pair Cable से create किया जा सकता है ।
Ethernet Standards
1.
10BaseT
2.
10Base2
3.
10Base5
4.
10BaseFL
5.
100BaseTX
6.
100BaseFX
7.
100BaseT4
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.