Facebook SDK

What is Ethernet Network in Hindi


What is Ethernet Network in Hindi || Feature of Ethernet Network in Hindi || 


ETHERNET एक Network Architecture है । जो कि एक LAN Technology है। इसका प्रयोग LAN Network को Create करने में किया जाता है। ईथरनेट को सन 1980 में प्रस्तुत किया गया था उसके बाद सन 1983 में IEEE 802.3 का स्टैंडर्ड प्रोवाइड किया गया।

वर्तमान समय में ETHERNET सबसे लोकप्रिय नेटवर्क आर्किटेक्चर है। ETHERNET का प्रयोग BUS Topology और Star Topology से बनी LAN नेटवर्क में किया जाता है। ATM और ETHERNET को WAN Technology के लिए किया गया था। लेकिन इनके प्रयोग के लिए कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन को install करना पड़ता था। इसलिए ईथरनेट को LAN नेटवर्क में उपयोग किया जाने लगा ।

ईथरनेट के विभिन्न Version है । जिनके एडवांस वर्जन Higher Bit Rate और Long Link Distance को सपोर्ट करता है ।

 

Feature of Ethernet Network:


1.   ETHERNET का प्रयोग BUS Topology और Star Topology से बनी LAN नेटवर्क में किया जाता है।
2.   ETHERNET का प्रयोग Baseband Architecture वाले नेटवर्क में किया जा सकता है ।
3.   ETHERNET नेटवर्क की डाटा ट्रान्सफर करने के गति 10 Mbps से 100 Mbps तक होती है ।
4.   ईथरनेट नेटवर्क को Coaxial Cable और Twisted Pair Cable से create किया जा सकता है ।

Ethernet Standards

1.   10BaseT
2.   10Base2
3.   10Base5
4.   10BaseFL
5.   100BaseTX
6.   100BaseFX
7.   100BaseT4


2 टिप्पणियाँ

please do not enter any spam link in the comment box.

gibsonherry ने कहा…
Now day, everything is going to find a new but well settled and successful stream for their career. When I came to this blog, I really impressed by all the knowledge points mentioned here. Thank you for this assistance.HPE ProLiant DL560 Gen9
बेनामी ने कहा…
including reasonable comments here... what is network advertising
और नया पुराने