Facebook SDK

                       



Top 15 Service Base Business Ideas in India in 2019

नमस्कार दोस्तों, कंप्यूटर विद्या में आपका स्वागत है आज इस विडियो में हम आपको इंडिया में किये जाने वाले Top 15 Service Business ideas (सर्विस बेस्ड बिज़नस आइडियाज) के बारें में बताएँगे। दोस्तों 2019 का आगमन होने वाला है और यदि आप बिज़नस करने का प्लान कर रहे है। तो आज हम आपको 2019 में चलने वाले सर्विस बेस्ड बिज़नस आइडियाज के बारें में बताएँगे।

दोस्तों, आज के वर्तमान फ़ास्ट लाइफस्टाइल लोगो को अपने लिए समय निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में घर में जरुरत पड़ने वाले छोटे बड़े सर्विस के लिए इनके पास समय ही नहीं है।जिनके पास जितनी बड़ी नौकरी है उनके पास उतने ही समय की कमी है। ऐसे में घर के छोटे बड़े काम जैसे पलम्बर, इलेक्ट्रीशियन, मिस्त्री, मकैनिक, सब्जी, फल एवम् घरेलु मेंटेनेंस वाले के पास जाने का समय नहीं होता है। ऐसे में फ़ोन करके, विभिन्न प्रकार के सर्विस देने वाले लोगो को कांटेक्ट करते है।

आज वर्तमान में इसकी मांग को देखते हुए होम सर्विस जैसे सर्विस बिज़नस छोटे बड़े शहरो में तेजी से बढ़ रहे है। इन बिज़नसों से लोगो की परेशानियों को दूर करने के साथ साथ अच्छी खासी कमाई भी की जा सकती है। दोस्तों इस प्रकार के बिज़नस को आप स्मार्ट फ़ोन, नेट कनेक्शन या कांटेक्ट के बेसिस पर शुरू कर सकते है इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं पड़ती है। साथ ही इन बिज़नस को आसानी से किया जा सकता है। और इसमें बिज़नस growth के काफी अधिक चांस होते है।

दोस्तों आप चाहे तो जिनकी सर्विस आप देना चाहते है उसे बड़े लेवल में सेल्स सर्विस के माध्यम से शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है। इसलिए दोस्तों आज के इस विडियो में हम आपको 15 ऐसे ही सर्विस बेस्ड बिज़नस के बारें में बता रहे है। जिनकी डिमांड 2019 में रहने वाली है तो दोस्तों आइये देखते है।




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने