What is Server in Hindi? Types of Server in Hindi
Server, नेटवर्क एक Powerful Computer है। जो Network में उपस्थित अन्य सभी
Computer एवम् Device को सर्विस provide
करता है एवम् Network को Manage करने का कार्य करता है।
ज्यादातर सर्वर का प्रयोग इन्टरनेट में यूजर को सेवा देने अर्थात User को वे सभी जानकारी देना जो वे चाहता है। उदहारण के लिए जैसे आप search engine में जो भी सर्च करते है उनकी जानकारी गूगल के माध्यम से विभिन्न देशो में स्थित server से आता है।
क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क में सर्वर कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है सर्वर कंप्यूटर पर ऑपरेटिंग सिस्टम के Server Edition को इनस्टॉल किया जाता है
what is Network server in Hindi |
ज्यादातर सर्वर का प्रयोग इन्टरनेट में यूजर को सेवा देने अर्थात User को वे सभी जानकारी देना जो वे चाहता है। उदहारण के लिए जैसे आप search engine में जो भी सर्च करते है उनकी जानकारी गूगल के माध्यम से विभिन्न देशो में स्थित server से आता है।
क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क में सर्वर कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है सर्वर कंप्यूटर पर ऑपरेटिंग सिस्टम के Server Edition को इनस्टॉल किया जाता है
Types of Server in Hindi
नेटवर्क में कार्य के अनुसार Server को विभिन्न प्रकार में बाँटा गया है । जैसे FTP Server, Web Server, DNS Server,
Messaging Server, Database Server, Mail Server इत्यादि।
Server Types in Network in Hindi |
FTP Server in Hindi
FTP Server वह Server है जो Internet में सर्वर्स के बीच Files एवम् Data को कॉपी करने के लिए उपयोग किया जाता है अर्थात दुसरे शब्दों में ऐसा सर्वर जो नेटवर्क में फाइल Upload और Download के कार्य को
परफॉर्म करता है तथा उसे manage करने का कार्य करता है। उस सर्वर को हम FTP Server कहते है। यह सर्वर FTP प्रोटोकॉल के माध्यम से
कार्य करता है।
Example:- जब हम किसी भी वेबसाइट में जैसे Facebook, Twitter
इत्यादि में फाइल को Upload या Download
का कार्य करते है। तब यहाँ पर FTP Server कार्य करता है।
Web Server
वेब सर्वर उस Server को
कहा जाता है जो Internet में उपस्थित सभी वेबसाइट के Data को
store
करके रखता है।और ये Server वेब ब्राउज़र से कनेक्ट रहता है।और
जब कोई भी user website देखने के लिए request करता
है। तब Web server वेबसाइट
के डाटा को यूजर के computer या device से
कनेक्ट कर देता है और इस तरह यूजर्स वेबसाइट के डाटा को एक्सेस कर सकता है।
DNS Server in Hindi
वह Server जो नेटवर्क में Domain Name, IP Address को Manage
करने का कार्य करता है उसे DNS Server कहा जाता है।
Mail Server in Hindi
वह Server जो ईमेल से जुड़े सभी कार्य परफॉर्म करता है जैसे
ईमेल को Receive करना, Email को Store करना तथा ईमेल को Send करने का कार्य करता
है उसे मेल सर्वर कहा जाता है। यह Server विभिन्न प्रोटोकॉल जैसे SMTP
(Simple Mail Transfer Protocol) एवम् Pop ( Post Office Protocol ) के माध्यम से
कार्य करता है।
Database Server in Hindi
वह Server जो नेटवर्क में Database से जुड़े सभी कार्य करता है। अर्थात डाटा को Store करना, डाटा को Retrieve करना, डाटा का Backup बनाना, डाटा को Restore करना
इत्यादि।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.