आपको मालूम ही होगा की कोई भी बिज़नस छोटा या बड़ा नहीं होता है. यदि किसी बिज़नस को पूरी लगन से किया जाये तो उसको बड़ा होने में समय नहीं लगता है. कबाड़ी का बिजनेस एक ऐसा यूनिक बिजनेस आईडिया है जो वर्तमान समय का सबसे प्रॉफिटेबल बिज़नस आइडियाज बन चूका है. आप कबाड़ी के बिजनेस को अपने बजट के अनुसार विभिन्न प्रकार से कर सकते है. तो दोस्तों कबाड़ी को व्यापर की पूरी जानकारी के लिए आप पोस्ट को पूरा पढ़े. इस पोस्ट में हम आपको कबाड़ व्यसाय के लागत, कमाई, मार्केटिंग, रिस्क और लाइसेंस के बारें में विस्तार से बताएँगे.
कबाड़ किसे कहा जाता है?
घर के सभी पुराने चीजे जो उपयोग के लायक नहीं हो उन्हें कबाड़ कहते है. कबाड़ के व्यसाय में आप पुराने टीना, लोहा, पुस्तक, कापी, बोटल, सायकल, कुर्सी जैसे से प्लास्टिक और लोहे के सामान का व्यापार कर सकते है.
कबाड़ी का व्यापार क्या है?
घर के सभी अनउपयोगी चीजो जैसे –लोहा, टीना, कॉपी –पुस्तक, न्यूज पेपर, कार्टून बॉक्स, प्लास्टिक के सभी चीजे, लोहा, सायकल, कांच इत्यादि सामान की खरीदी और बिक्री करने के काम को कबाड़ का व्यापार कहा जाता है .
कबाड़ी व्यापर में कितना लागत होती है?
कबाड़ी बिज़नस को आप बहुत ही कम बजट से शुरू कर सकते है. आप इसे एजेंट के रूप में भी कर सकते है. ग्रामीण इलाको से कबाड़ को खरीदकर आप बड़े कबाड़ व्यापारी को बेच के भी मुनाफा ले सकते है. इसके अलावा आप खुद का दुकान डालकर भी बड़े रूप में शुरू कर सकते है.आप कबाड़ी के व्यापार को दो से भी अधिक प्रकार से कर सकते है. जिसकी जानकारी हम निचे देंगे.
- कबाड़ के एजेंट के रूप में
- खुद का कबाड़ी शॉप डालकर
यदि आप कबाड़ को रोजाना बड़े व्यापारी को बेचकर इस बिजनेस को करना चाहते है तो इसके लिए आपको केवल कबाड़ी गाड़ी की जरुरत होगी. आप अपने बजट के अनुसार साइकिल, बाइक या छोटा हाथी जैसे वाहन से शुरू कर सकते है.
कबाड़ी बिजनेस में कितना मुनाफा होता है?
कबाड़ी का ब्यापार दोहरा मुनाफा वाला बिज़नस है जिसमे आप कबाड़ी को रद्दी के कीमत में खरीद कर बहुत अच्छा आमदनी ले सकते है. यदि आप इसे किसी छोटे गाँव या कस्बे में शुरू करते है तो आप 20 से 25 हजार की आमदनी असानी से ले सकते है. यदि आप बड़े शहर में बड़े रूप में इस बिज़नस को शुरू करते है तो इनसे आप लाखो की आमदनी ले सकते है. इस बिज़नस में ज्यादा कॉम्पीटीशन नहीं होने के कारण आपकी कमाई कम नहीं होती है.
कबाड़ के व्यापर में क्या-क्या सामान को ख़रीदे?
घर के जितने भी अनुपयोगी चीजे और पुरानी सभी चीजों को ख़रीदा जा सकता है जिसकी जानकारी हम निचे आपको दे रहे है.
- टूट–फुट का सामान पुराना बर्तन
- न्यूज़पेपर
- एलुमिनियम के आइटम
- प्लास्टिक आइटम
- ख़राब प्लास्टिक के सामान
- पुराना ख़राब कूलर पंखा
- पुराना गाड़ी,पुराना मोटरसायकल
- पुराना सायकल के टायर
- पुराना ख़राब टी वी
- पुराना रेडियो
- पुराना कंप्यूटर
- पुराने फर्नीचर जैसे कुर्सी, टेबल
- सी पि यु
- रद्दी पेपर
- ख़राब कार्टून
- टीना -लोहा
- कांच
- पुरानी दवाई की बोतल
- पुराना कॉपी–पुस्तक
- पुरानी गाड़ी की बैटरी
- टायर
- कूलर
- लोहा के गेट
- साइकिल के पार्ट
- कंप्यूटर के सामान
कबाड़ व्यवसाय के लिए लाइसेंस कहा से ले?
कबाड़ी के बिज़नस में लाइसेंस विभिन्न प्रकार से लेने की जरुरत होगी. जिसमे सबसे पहले आपको ट्रेड लाइसेंस की जरुरत होगी. जिसे गुमस्ता लाइसेंस कहा जाता है. ट्रेड लाइसेंस के लिए आपको अपने जिला के उद्योग विभाग से लाइसेंस लेने की जरुरत होगी. आपको फर्म बनाने की जरुरत होगी. फर्म का पेन कार्ड, बैंक अकाउंट बनाने की आवश्यकता होगी. इसके अलावा आपको सरकार के अलग अलग विभाग से permision लेने की जरुरत हो सकती है. यदि आप ऑनलाइन बिज़नस को करना चाहते है तो आपको gst की भी जरुरत पड़ सकती है.
कबाड़ का व्यापर कितने प्रकार के होते है?
- पुराना लोहे बिजनेस
- पुराना गाड़ी के टायर
- हेयर (बाल) का बिजनेस
- पुराने प्लास्टिक आइटम का बिजनेस
- रद्दी पेपर का व्यापार
- बोटल, डिब्बा का बिज़नस
तो दोस्तों उम्मींद करता हूँ यह लेख कबाड़ी का व्यवसाय कैसे शुरू करें? (how much does a scrap business idea make in India) आपको बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख कबाड़ का बिजनेस ( start scrap business in Hindi) पसंद आया हो तो लाइक करें। और इन्हें लोगो को शेयर करें, ताकि वो भी इस कबाड़ी बिज़नस आइडियाज ( scrap business franchise) को अपने एरिया में शुरू करके अच्छी मुनाफा ले सके। यदि आप कोई सवाल आप पूछना चाहते है तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और अगर आपके सुझाव है तो जरुर दीजियेगा। दोस्तों हमारे अन्य वेबसाइट https://www.nayabusiness.in एवं Youtube चैनल computervidya को अगर आप अभी तक सब्सक्राइब नहीं किये तो तो जरुर सब्सक्राइब कर लेवें।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.