दोस्तों ! आमतौर
पर माना जाता है कि अमीर बनने के लिए मेहनत जरूरी है | लेकिन कई बार सही वक्त पर
लिया गया फैसला भी लोगो को अमीर बना सकता है | ऐसे कई बिज़नस है, जहाँ कमाई के लिए मेहनत से ज्यादा सही फैसले और
वक्त की जरूरत होती है | जहां पैसा लगाकर लम्बे समय के लिए भूल जाने वालो को इतना
रिटर्न मिला है जितना उन्होंने सपनो में भी नही सोचा था |
आज हम आपको ऐसी 3 बिज़नस के बारे में बता रहे है | जहां कमाई के लिए मेहनत
जरुरी नही है |
स्टॉक मार्केट
दोस्तों! स्टॉक
मार्केट को बड़े जोखिम का निवेश माना जाता है क्योकि यहां पैसा मार्केट कंपनी के
हिसाब से मूव करता है | स्टॉक मार्केट की यही खासियत ऐसे लोगो को मौका देती है जो इनकम
बढ़ाना तो चाहते है लेकिन ज्यादा मेहनत नही करना चाहते | मार्केट में बेहतर रिटर्न
के लिए सिर्फ निवेश के एक सही पैसले की जरूरत होती है | अगर आप सही
स्टॉक में लंबी अवधि के लिए निवेश करते है तो आपका पैसा बिना आपकी मदद से काफी
अच्छा रिटर्न दे सकता है | पिछले 10 साल में सिम्फनी ने 78 हजार फीसदी बजाज
फाईनेन्स ने 40,000 फीसदी तक रिटर्न दिया है | यानि
लगाए गए 1 लाख रूपये 10 साल में एक करोड़ बन गए | ब्रोकिंग हॉउस
की मदद से आप मार्केट में उतर सकते है और बाकि काम आपका स्टॉक अपने आप करेगा |
म्युचुअल फंड
दोस्तों यह बिना मेहनत के
पैसा बनाने का यह दूसरा बिज़नस है | म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट जितना जल्दी
शुरू करेगे, फयदा आपको उतना ज्यादा मिलेगा| हालाकि इन्वेस्टमेंट का नजरिया लम्बी
अवधि के लिए होना चाहिए | म्युचुअल फंड में आप सिप के जरिए महीने – महीने पैसा लगा
सकते है या फिर एकमुश्त भी निवेश कर सकते है | म्युचुअल फंड
में इन्वेस्टमेंट करने का सबसे बड़ा फायदा इनकम टैक्स फ्री इनकम भी हिता है |
निवेशक को यह फायदा लाँग टर्म कैपिटल गेन के तहत मिलता है | जून महीने में रिलायंस
ग्रोथ फंड की एनएवी 1000 रुपए के ऊपर निकली है | 21 साल पहले यह फंड लाँन्च हुआ था
उस दैरान जिसने इसमें जिसने एक लाख रुपए लगाया होगा वह आज
करोडपति बन गया है |
प्रापर्टी
दोस्तों! बिना
मेहनत के पैसा बनाने का यह तीसरा बिज़नस है | हालांकि इसके लिए जरूरी है की आप किस
जगह प्रापर्टी में निवेश कर रहे है | प्रापर्टी एक एसा निवेश है जो लाँन्ग टर्म
में अच्छा मुनाफा देता है | मुंबई की बात
करे तो 1999 में साउथ मुंबई में प्रापर्टी का रेट 14 हजार रुपए स्क्वायर फुट हुआ
करता था | जो 17 साल के बाद 700 फीसदी बढकर अब 1 लाख रुपए स्क्वायर फुट से ज्यादा
हो गए है | यानी उस समय इसमें किया गया निवेश बिना किसी मेहनत के 700 फीसदी बढ़ गया
|
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.