Facebook SDK



What is Linux Operating System in Hindi || Linux kya hai || Linux operating System in Hindi


लाइनेक्स एक मल्टी यूजर , मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है इसमें एक से ज्यादा यूजर जो एक साथ मल्टीपल टास्क परफॉर्म कर सकते हैं |  Linux को Unix के कोड से Design किया गया है | अतः यह यूनिक्स के सभी  फीचर को सपोर्ट करता है |

लिनक्स एक फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है | इसके लिए यूजर को Pay नहीं करना पड़ता है | साथ ही लिनक्स Easily Available है | 


लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग  प्रायः बड़े-बड़े   server  या नेटवर्किंग में किया जाता है क्योंकि  यह सभी प्रकार के हार्डवेयर को सपोर्ट करता है |  लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री में उपलब्ध है यूजर को इसके लिए  पैसा देना नहीं पड़ता है |

Linux एक open Source ऑपरेटिंग सिस्टम है | अतः इसके कोड को इन्टरनेट से डाउनलोड करके कोई भी इसमें changes कर सकता है | अतः विभिन्न कंपनी ने इसके कोड को डाउनलोड करके अपने उपयोग के अनुसार विभिन्न लिनक्स Version तैयार किया है | वर्तमान में लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के 350 अलग-अलग डिस्ट्रीब्यूशन है जो लिनक्स कर्नल बनाकर फ्री में डिस्ट्रीब्यूट करते हैं |

लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को सर्वप्रथम linus torwold  ने सन 1991 में बनाया  है | हेलो जब वह helesiki यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट था | 

Linux के विभिन्न Version :

          • Ubantu
          • Red Hat Linux
          • Fedora
          • Open SUSE Linux
          • PC Linux
          • Mint
          • Minix
          • Lindows
          • Sabayon Linux
          • Arch Linux
          • Mandriva Linux
          • Bodhi Linux
          • Kubantu

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने