वे सभी प्रोग्राम जो user और computer system के लिए harmful या नुकसान दायक होते है उन सभी
प्रोग्राम को malware या Malicious Program कहा जाता है | इन सभी प्रोग्राम को computer या user को हानी
पहुचाने के लिए develop किया जाता है |
Example: Virus, Warm, Spyware, Hoaxes, Gray ware इत्यादि
|
Category of Malicious Program:
types-of-Malicious-Program |
दोस्तों , Malicious प्रोग्राम को दो category
में बाँटा गया है | जिसके Diagram को निचे दिया गया है |
First Category : वे
सभी malicious program जिन्हें
execute होने के लिए किसी host प्रोग्राम की जरुरत पड़ती है | ये प्रोग्राम
individual रन नहीं करते है | ये किसी न किसी फाइल के साथ attach होकर कार्य करते
है | Example: वायरस , लॉजिक बम, बैकडोर इत्यादि |
Category of Malicious Program |
Second Category : वे
सभी malicious program जिन्हें
execute होने के लिए किसी host प्रोग्राम की जरुरत नहीं पड़ती है | ये प्रोग्राम सिस्टम में अकेले
ही रन कर सकते है | Example: वार्म , ज़ोंबी इत्यादि |
Work के अनुसार Malicious Program की Category: दोस्तों,
कार्य के अनुसार भी malicious program को दो भागो में बाँटा गया है | जिसके
diagram को निचे दिया गया है |
First Category : इस
category में वे
सभी malicious program आते
है जो पुनः निर्मित नहीं होते है और ये प्रोग्राम किसी trigger के द्वारा active
होते है | Example: जोम्बी, लॉजिक बम, बैकडोर इत्यादि |
Second Category : इस
category में वे सभी malicious program आते
है | जो एक बार execute होने के बाद पुनः निर्मित हो जाते है और automatic कॉपी
क्रिएट होते रहते है | Example: वार्म ,वायरस इत्यादि |
बखूभी समझाया आपने !!
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.