cp command in Linux/Unix:-
यह लिनक्स का copy command है जिसका प्रयोग फाइल और डायरेक्टरी को एक जगह से दुसरे जगह कॉपी करने के लिए करते है। यह dos के कॉपी कमांड के सामान है।
cp Command Syntax:-
$ cp [options] [source] [destination]
Source में
जहाँ से कॉपी करना है उसका address देना है और destination
में जहाँ पर फाइल copy करना है उस फाइल
का पाथ देना है।
cp Command Options:-
cp -a, cp--archive |
इस option से फाइल के archive कॉपी create किये जाते है। |
cp -b, cp --backup |
इस option का उपयोग files की backup कॉपी बनाने के लिए किया जाता है। |
cp -d | इस option का उपयोग फाइल के साथ symbolic link को कॉपी करने के लिया किया जाता है। |
cp -p | इस option का उपयोग files के attribute को सुरक्षित रखने के लिए करते है। |
cp -r | इस option का उपयोग directory और उसके अंदर के सभी सब डायरेक्टरी को कॉपी करने के लिए करते है। |
cp -f | इस option का उपयोग destination files को बिना warning message दिए forcefully डिलीट कर सकते है। |
दोस्तों
इन सभी cp command के option
के अलावा और भी option उपलब्ध है जिनका प्रयोग
आप cp command के साथ कर सकते है।
cp command examples
दोस्तों Linux operating system में कमांड को रन करने
के लिए आपको terminal application को open करना होगा उसके पश्चात हम निचे जो example दे रहे है
उनको चला के प्रैक्टिस कीजिये ।
- $cp -b file1 file2↵
दोस्तों $cp -b file1 file2↵ इस कमांड को run करने पर file1 का डाटा file2 में कॉपी हो जायेगा।और यदि file2 नहीं होगी तो file2 नाम से नया फाइल create हो जाएगी।
$cp -b file1 file2↵ के आउटपुट
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.