Facebook SDK



What is ISP (Internet Service Provider) in Hindi? ISP क्या है ?

वे सभी कंपनी या आर्गेनाइजेशन जो इन्टरनेट की सर्विस प्रदान करने का कार्य करती है उन सभी कंपनी को ISP अर्थात Internet service Provider कहा जाता है।इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर, इन्टरनेट के साथ साथ कई अन्य सर्विसेस भी प्रोवाइड करती है जैसे Web page Hosting, मेल सर्विसेस, फाइल ट्रान्सफर इत्यादि।

इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर 

उदाहरण:- इंडिया में इस समय बहुत सारें ISP कार्य कर रहे है ज्यादातर फ़ोन कंपनीयां, cable कंपनी और उपग्रह कंपनीयां इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइड करने का कार्य करती है।जैसे Airtel, Jio, Idea, Videophone और BSNL इत्यादि।
ISP कोई भी कंपनी, आर्गेनाइजेशन या इंस्टिट्यूट हो सकते है जो इन्टरनेट एक्सेस की सर्विस प्रदान करती है ISP को Internet Access Provider भी कहा जाता है।

Category of Internet Service Provider (ISP):- दोस्तों इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर को 3 केटेगरी में बाँटा गया है जिन्हें Tier1, Tier2 और Tier3 कहा जाता है।

    1. Tier1 ISP Company:- Tier1 ISP अन्य ISP की तुलना में सबसे बड़ी ISP कंपनी होती है जो विभिन्न देशो को इन्टरनेट से जोड़ने का कार्य करती है। ये कंपनीयां समुद्र के अंदर Sea link cable बिछाकर विभिन्न देखो के बिच इन्टरनेट प्रोवाइड करने का कार्य करती है।


Tier1 कंपनी को Backbone इन्टरनेट प्रोवाइडर भी कहा जाता है क्योंकि यदि ये ISP फेल हो जाते है तो पूरा इन्टरनेट थप हो जाता है। दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इन्टरनेट का मालिक कोई नहीं है ऐसे में हम जो इन्टरनेट का पैसा देते है वो कहा जाता है तो दोस्तों हम जो इन्टरनेट के लिए पैसा देते है उसमे का सबसे बड़ा हिस्सा इन टियर1 ISP कंपनी को ही जाता है जो देशो और महाद्वीपों के बिच समुद्र में केबल बिछाकर इन्टरनेट प्रोवाइड करने का कार्य करती है।


उदाहरण:- China Unicom, Airtel Bharti, Tata TGN Indicom, Seameve-4, BBG, Hibernia Network इत्यादि।

    2. Tier2 ISP Company:- Tier2 ISP माध्यम प्रकार के ISP होते है जो Tier1 से छोटा लेकिन Tier3 से बड़ा ISP कंपनी होती है।जब Tier1 कंपनी इन्टरनेट का कनेक्शन देश तक लाती है तब टियर 2 कंपनी उस इन्टरनेट कनेक्शन को देश के विभिन्न राज्यों तथा शहरों तक पहुचाने का कार्य करती है अर्थात देश के अंदर विभिन्न शहरों तक इन्टरनेट को पहुचाने का कार्य Tier2 कंपनी करता है।


यूजर इन्टरनेट के लिए पैसे जो देता है उसका दूसरा हिस्सा इस टियर2 ISP कंपनी को जाता है अर्थात यूजर द्वारा इन्टरनेट के लिए दिए गए पैसे का सबसे बड़ा हिस्सा टियर1 को और दूसरा हिस्सा टियर3 को जाता है।



उदाहरण:- idea, Tata Indicom, Jio, BSNL, Easynet, Videophone इत्यादि।

   3. Tier3 ISP Company:- ये सबसे छोटे ISP होते है जो शहर के अंदर कॉलोनी एवम् घरों इन्टरनेट कनेक्शन प्रोवाइड करने का कार्य करते है।ये कंपनी टियर2 ISP से कनेक्शन लेकर घरो तक कनेक्शन प्रोवाइड करने का कार्य करती है।


यूजर द्वारा इन्टरनेट कनेक्शन के लिए दिए गए पैसे का तीसरा हिस्सा इन Tier3 ISP कंपनी को जाता है।


उदाहरण:- High Tech ISP, Internet Solution, Comcast, Verizon Communication इत्यादि।

तो दोस्तों उम्मीद करते है इस पोस्ट इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर क्या है, What Is Internet Service Provider (ISP) In Hindi  से आपको कुछ अच्छी जानकारी जरुर मिली होगी अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो पोस्ट के निचे कमेंट करना ना भूलें। धन्यवाद् !



1 टिप्पणियाँ

please do not enter any spam link in the comment box.

Unknown ने कहा…
Thank you
और नया पुराने