Facebook SDK


वेब ब्राउज़र क्या है? What is internet browser in Hindi? इन्टरनेट ब्राउज़र के कार्य को उदाहरण सहित समझाइये?

What is Web Browser in Hindi? वेब ब्राउज़र क्या है ?
वेब ब्राउज़र एक छोटा सा software या application है जिसे मोबाइल या कंप्यूटर में इनस्टॉल करके यूजर internet को एक्सेस कर सकते है। दुसरे शब्दों में web browser एक ऐसा software है जिनका उपयोग इन्टरनेट को access करने के लिए किया जाता है। कंप्यूटर या मोबाइल में इन्टरनेट का प्रयोग करने के लिए उसमे इन्टरनेट ब्राउज़र होना जरुरी है इसके बिना कंप्यूटर या मोबाइल में इन्टरनेट का उपयोग नहीं किया जा सकता है।


उदाहरण:- Google Chrome, Mozilla Firefox, Opera Web Browser, Internet Explorer, Safari Web Browser, Netscape Navigator, Monkey Browser इत्यादि।

Browser की मदद से यूजर किसी भी website में visit कर सकता है।और वेबसाइट में उपस्थित न्यूज़, इमेज, ऑडियो और विडियो को देख सकते है। वेब ब्राउज़र के जरिये जब यूजर इन्टरनेट के किसी वेबसाइट पर विजिट करता है या उसे चलता है तो इस कार्य को इन्टरनेट surfing कहा जाता है।

Web Browser कैसे कार्य करता है?

दोस्तों वेब ब्राउज़र internet और user के बिच में intermediate का कार्य करता है। जब भी यूजर इन्टरनेट चलाता है और किसी वेबसाइट के एड्रेस को वेब ब्राउज़र में enter करता है तब वेब ब्राउज़र इन्टरनेट में उस वेबसाइट के url अर्थात एड्रेस के सर्च करता है और उस एड्रेस को प्राप्त करके यूजर के कंप्यूटर या मोबाइल तक पहुचता है।



अर्थात वेब ब्राउज़र यूजर को वेब सर्फिंग करता है यूजर तक वेब साईट को पहुचाता है।

वेब ब्राउज़र के उदाहरण, Best Internet Web Browser in Hindi:-

   1. Google Chrome Web Browser:- यह दुनियाँ का सबसे ज्यादा चलने वाला web browser है जिसका नाम crome है इस वेब ब्राउज़र को google के द्वारा बनाया गया है। उस web browser की स्पीड अन्य ब्राउज़र की तुलना में बहुत अधिक होती है इसलिए इस वेब ब्राउज़र का उपयोग सबसे अधिक होता है।

गूगल web browser के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के plugin भी प्रोवाइड करते है जिन्हें ब्राउज़र में इनस्टॉल करके विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते है साथ ही विभिन्न प्रकार के theme भी गूगल क्रोम के लिए available है जिन्हें ब्राउज़र में apply करके प्रयोग कर सकते है।

   2. Mozilla Firefox Web Browser:- गूगल क्रोम के बाद दुनियाँ भर में सबसे अधिक चलने वाला वेब ब्राउज़र Mozilla Firefox है। यह वेब ब्राउज़र  ओपन सोर्स वेब ब्राउज़र है अर्थात इस वेब ब्राउज़र को चलने के लिए किसी भी प्रकार के लाइसेंस लेने की जरुरत नहीं है इसे आप फ्री में उपयोग कर सकते है।

इसमें भी गूगल ग्रोम की तरह विभिन्न प्रकार के plugin और theme उपलब्ध है जिनका उपयोग आप मोजिल्ला फायरफॉक्स के साथ कर सकते है। इस ब्राउज़र का उपयोग करने के लिए आपको इन्टरनेट से इसको डाउनलोड करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा उसके पश्चात् आप इनका उपयोग कर सकते है।



   3. Internet Explorer:- इन्टरनेट एक्स्प्लोरर Microsoft कारपोरेशन के द्वारा बनाया गया वेब ब्राउज़र है जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में इनबिल्ट होता है अर्थात windows के साथ ये फ्री में आता है। ये गूगल क्रोम और मोजिल्ला के तुलना में कम स्पीड में कार्य करता है। इसलिए इनका उपयोग गूगल क्रोम और फायरफॉक्स की तुलना में कम होता है।

दोस्तों हलाकि इन्टरनेट एक्स्प्लोरर का स्पीड कम है लेकिन कई मामले जैसे windows ऑपरेटिंग सिस्टम के सिक्यूरिटी और इन्टरनेट surfing की सिक्यूरिटी अच्छी होने के कारण आज भी बैंक एवम् सरकारी ऑफिसों में Internet Explorer का उपयोग किया जाता है।
  
   4. Safari Web Browser:- दोस्तों सफारी वेब ब्राउज़र भी अच्छे वेब ब्राउज़र में गिना जाता है जिसे एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया है। हालाकि इस web browser का उपयोग इन वेब ब्राउज़र की तुलना में कम होता है। सफारी वेब ब्राउज़र विंडोज और मैक दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है दोनों के यूजर इस वेब ब्राउज़र में अपने कंप्यूटर या मोबाइल में उपयोग कर सकते है।

    दोस्तों इन वेब ब्राउज़र के अलावा अन्य वेब ब्राउज़र भी उपलब्ध है जैसे ओपेरा वेब ब्राउज़र, Netscape Navigator, UC वेब ब्राउज़र, Monkey web browser इत्यादि। आप इन सभी वेब ब्राउज़र का उपयोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कर सकते है और इनका एक्सपीरियंस हमें शेयर कर सकते है।

    तो दोस्तों! उम्मीद करते है की इस पोस्ट what is web browser in hindi, वेब ब्राउज़र क्या है?  से कुछ अच्छी जानकारी जरुर मिली होगी, अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें और साथ ही अगर आपका कुछ सवाल या सुझाव हो तो पोस्ट के निचे comment करना ना भूलें। धन्यवाद्!.....

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने